बी.आर.सी सिकंदराबाद में शिक्षा इनिशिएटिव द्वारा दिया गया प्रशिक्षण May, 2023

नई शिक्षा नीति 2020 के तहत सरकार के द्वारा Early Childhood Care and Education(ECCE) पर विशेष बल दिया जा रहा है। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए शिक्षा इनिशिएटिव द्वारा एक बड़ा कदम उठाया गया, जिसके अंतर्गत उत्तर- प्रदेश के जिला- बुलंदशहर एवं गौतमबुद्ध नगर में विगत 2 वर्षों से 3 से 6 वर्ष के बच्चों के लिए स्मार्ट क्लास चलाई जा रही है।
दिनांक 8 मई 2023 को ब्लॉक संसाधन केंद्र, सिकन्द्राबाद में आंगनवाड़ी कार्यकत्र () का तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन बाल विकास परियोजना अधिकारी श्री राधेश्याम जी के नेतृत्व में किया गया जिसमें शिक्षा इनिशिएटिव को प्रशिक्षण में सहयोग के लिए आमंत्रित किया गया I शिक्षा इनिशिएटिव की तरफ से साहेब लाल माली और सुनील कुमारने यह प्रशिक्षण इज़दान किया| प्रशिक्षण में कुल 56 लोग उपस्थित रहे, सर्वप्रथम श्री राधेश्याम जी के द्वारा सभी को Early Childhood Care and Education के विषय और बच्चों को सीखने-सिखाने की क्रमबद्धता पर चर्चा की गई तथा शिक्षा इनिशिएटिव द्वारा संचालित शिक्षा आरंभ (आंगनवाड़ी कार्यक्रम))के विषय में बताया कि जिन स्कूलों में आंगनवाड़ी स्मार्ट क्लास चलाई जा रही है वहाँ पर बच्चों की उपस्थिति के साथ ही साथ उनकी शिक्षा पर बहुत बड़ा प्रभाव देखने को मिला है और बच्चे बहुत ही अच्छी तरह से सीख रहे हैं।
इसके बाद शिक्षा इनिशिएटिव की टीम ने 3 से 6 वर्ष के बच्चों में गतिविधि/ गीत/ स्टोरी टेलिंग / कविता/खेल और T.L.M की मदद से भाषा और गणित को सीखने की उपयोगिता को बताया| प्रशिक्षण समापन के शुभ अवसर श्री राधेश्याम जी एवं सभी आंगनवाड़ी कार्यकत्री ने शिक्षा इनिशिएटिव को धन्यवास करते हुए अपेक्षा की कि भविष्य में विकास क्षेत्र के सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों पर आईसीटी के माध्यम से कक्षाएँ संचालित होंगी जिससे शिक्षा की गुणवत्ता में बहुत ही जल्दी सुधार हो पाए|

More Events