ललितेंद्र भरतिया
ललितेंद्र ओपेरेशन्स प्रबंधन में, नए प्रोजेक्ट के विकास और उसको लागू करने का, सरकारी विभाग और ज़िला प्रशासन के साथ व्यवहार कुशलता और पैरोकारिता का लगभग 15 वर्ष का अनुभव रखते हैं| शिक्षा इनिशियटिव से पूर्व यह डॉक्टर रेड्डी फ़ाउंडेशन के प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे थे इससे पूर्व यह लिटिरेसी इंडिया में प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर के रूप में विभिन्न जिलों में कार्यक्रम लागू करवाने में सहयोग दे रहे थे| ललितेंद्र टेरी ( TERI) में फील्ड कोर्डिनेटर के रूप में भी सक्रिय रहे| शिक्षा इनिशियटिव में यह ओपेरेशन्स के साथ साथ अलग अलग फील्ड टीम का प्रबंधन देख रहे हैं इनके पास मास क्म्यूनिकेशन में परास्नातक की डिग्री हैं साथ ही स्नातक स्तर में इन्होने शिक्षाशास्त्र से पढ़ाई की है|