विजन और मिशन
-
विजन:समावेशी एवं सशक्त समाज के लिए शिक्षा
-
मिशनदेश में वर्तमान में व्याप्त प्राथमिक शिक्षा तो बढ़ावा देने और मजबूत करने के लिए| प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों की रुचि सीखने के लिए बनाए रखने और उनको आगे की शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रेरित करना|विभिन्न सामाजिक एवं आर्थिक और भौगोलिक परिवेश के छात्रों/ छात्राओं के डिजिटल डिवाइड के अवरोध के बीच सेतु प्रदान करना|इसका उद्देश्य वयस्कों, किशोर/ किशोरियों और महिलाओं को शिक्षा के द्वारा सशक्त करना और उनमें जीवन कौशल क्षमता विकसित करना, ताकि वह समाज की मुख्य धारा का हिस्सा बन सकें|