सीतापुर जनपद में बालिका शिक्षा के संबर्धन में शिक्षा इनिशिएटिव के महत्वपूर्ण कदम May, 2023

दिनांक 8 मई २०२३ को श्री विजय किरन आनंद महानिदेशक स्कूल एजूकेशन उत्तर प्रदेश ने अपने सीतापुर जनपद के राजकीय प्रवास के दौरान, सरकारी प्राथमिक विद्यालयों और माध्यमिक कॉलेजों की धरातलपर उनके कार्यों को परखा | साथ में ही शिक्षा इनिशिएटिव के द्वारा बालिका शिक्षा के संबर्धन हेतु समर्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज–कमलापुर तथा शिव नाडर फाउंडेशन के प्रकल्प शिक्षा इनिशिएटिव तथा विद्या ज्ञान, सुरैंचा का दौरा किया तथा उनके द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के बालक –बालिकाओं के शैक्षिक उन्नयन के कार्यों की ज़मीनी हकीकत परखी |

श्री विजय किरन आनंद, महानिदेशक ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज–कमलापुर में बालिकाओं के पठन -पाठन में सुधार, बालिकाओं के व्यक्तित्व विकास ,अध्यापक क्षमता वृद्धि ,अभिभावक जागरूकता ,बालिकाओं के लिए उपयोगी व्यावसायिक कोर्स व मूलभूत संसाधनों में सुधार हेतु कार्यक्रम के अद्यतन के संदर्भ में कॉलेज की प्रधानाचार्या श्रीमती मिलन देवी व शिक्षा इनिशिएटिव के प्रतिनिधियों से चर्चा की और परिसर के अन्दर जाकर में इंफ्रास्ट्रक्चर सुधार हेतु किए गए कार्यों का निरीक्षण किया | उन्होंने बालिकाओं के सम्पूर्ण विकास की इस पहल को एक अच्छा कदम बताया और इसके दूरगामी परिणाम की बात कही |

तत्पश्चात शिक्षा इनिशिएटिव की टीम के साथ एक बैठक करके उनके द्वारा प्राथमिक विद्यालयों, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज व प्रौढ़ शिक्षा कार्यक्रम,( शिक्षा प्लस)आदि संचालित कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जाना । शिक्षा इनिशिएटिव सीतापुर के 139 प्राथमिक विद्यालयों को आईसीटी कंटेंट से लैस लैपटॉप, प्रोजेक्टर, इन्वर्टर आदि उपकरणों के साथ टीचर्स ट्रेनिंग , टीएलएम और वर्कबुक आदि का सहयोग करके निपुण भारत लक्ष्य के अनूरूप बच्चों को निपुण बनाने में मदद कर रहा है । उन्होंने पूरा कार्यक्रम देखने समझने के बाद शिक्षा इनिश्यटिव के बेसिक व माध्यमिक शिक्षा उन्नयन के प्रयास की सराहना की । उन्होंने कहा “शिक्षा इनिश्यटिव के सीतापुर और दादरी मॉडल के शिक्षा वार्षिक असेसमेंट रिपोर्ट (सार ) के बेस लाइन/ एंड लाइन परिणाम काफी रोचक हैं बच्चों में बेस लाइन के सापेक्ष एंड लाइन में अधिगम में अच्छा ग्रोथ दिख रहा इसे किसी आर्टिकल में पब्लिश कराने की बात भी कही |” इस अवसर पर उनके साथ श्री राजेंद्र कुमार (जिला विद्यालय निरीक्षक –सीतापुर ) व अजीत कुमार (जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी –सीतापुर और प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज भी उपस्थित रहे और फाउंडेशन के प्रयासों की प्रशंसा की ,भ्रमण कार्यक्रम को शिक्षा इनिशिएटिव के एसोसिएट जनरल मैनेजर श्री मयंक सिन्हा और उनकी टीम ने फैसिलिटेट किया ।

More Events